Sunday, August 5, 2018

लखनादौन विधायक बाबा ने मुख्यमंत्री के आगमन होने पर लिखा पत्र


    दबंग रिपोटर - रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी 
लखनादौन विधायक बाबा ने मुख्यमंत्री के आगमन होने पर लिखा पत्र
: विधानसभा लखनादौन अंतर्गत क्षेत्र किसान एवं जनप्रतिनिधि द्वारा समय-समय पर शासन स्तर पर कि दिए गए ज्ञापन के माध्यम से क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं से लेकर श्रीमान जी को अवगत कराया गया, किंतु क्षेत्र की मांग आज भी लंबित है क्षेत्रीय जनों द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक मांग इस प्रकार रखी गई थी जो सिवनी जिले में इस वर्ष भी लगभग 15 से 20 दिनों से वर्षा नहीं होने के कारण क्षेत्र किसानों को धान, मक्का,मूंग,उड़द आदि फसलें सूखने की कगार पर हैं तथा आदिवासी बाहुल्य किसान सूखे की चपेट में है जिससे किसानों की जीवन यापन की समस्या उत्पन्न हो गई है इससे जिले को सूखा प्रभावित किया जा कर सूखा घोषित किया जाए, सिवनी जिले को संभाग बनाया जाए,लखनादौन को जिला बनाया जाए, घंसौर को नगर परिषद बनाया जाए, धूमा को तहसील बनाया जाये,आदिवासियों को वन भूमि पटटो का वितरण शीघ्र कराया जाए,लखनादोन में कृषि महाविद्यालय खोला जावे, केदारपुर में वर्षा 2012 में श्रीमान जी की घोषणा अनूरूप पेयजल परियोजना द्वारा पेयजल की आपूर्ति की जावेगी इस कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाये ,भावंतर योजना के तहत किसानों की फसलो की लंबित राशि का भुगतान कराया जायेगा, फसल बीमा प्रकरणों का भुगतान तत्‍काल कराया जाये अल्‍पवर्षा सूखे के कारण किसान क्रेडिटधारी कृषकों के कर्ज माफ किए जाएं ा इस तरह अनेक जन हितेशी मांग  विधानसभा लखनादौन अंतर्गत अल्‍प वर्षा से प्रभावित ग्रामों में दल गठित किया जावे जिससे संबंधित हल्का पटवारियों से प्रभावित किसानों की फसल का सर्वे कराकर शासन स्तर पर राहत प्रदान कराने व क्षेत्रीय जनता की मांगों की पूर्ति कराई जाए


No comments:

Post a Comment