जूझती पानी,बेरोजगारी,भ्रष्टाचार से विधानसभा(117)लखनादोन..?
फिर भी इस जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत अभिनंदन करती है
दिनांक 07/08/2018 को शिवराज मामा की जन आशीर्वाद यात्रा का आगमन होने जा रहा है,जिनको जमीनी हकीकत शायद मालूम भी है कि नही या फिर अन्जान बनकर वैसे ही वाहवाही लूटने व चुनावी समय जनदीक आते ही इस तरह यात्रा निकाली जा रही है, यह तो उनके ही लोग या स्वयं ही जाने,पर अभी हम तो सिर्फ लखनादौन विधानसभा की बात करते है जो सेकडो वर्षो पुरानी यह लखनादौन तहसील आजादी के 70 साल बाद भी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है जिसके सामने न जाने अनेको बार जो झूटे वादे किये बावजूद बहुत कुछ नही कर पायें, ओर जो बचा हुआ है या बन भी गया है वह भी आपके ही कुछ नुमांइदों के चलते भ्रष्टाचार की बली चढा हुआ है, यहां पर आज दिनांक तक न तो किसी भी तरह से युवाओं के लिये रोजगार से संबधित कोई व्यवस्था की गई है जिसके चलते यहां के शिक्षित युवा व मजदूर वर्ग पलायन करने को मजबूर हो रहे है,और न ही गांव गांव तक पीने के पानी की कोई बडी व्यवस्था हो पायी है जिसके चलते अनेको बार सडको का चकाजाम करने की नौवत तक आ चुकी ओर कई आंदोलन भी ग्रामीणों द्वारा हो चुके ,और जो भी कुछ होता है शासन की योजनाओ के अनुरूप वह भी आपके ही कुछ नुमांइदो द्वारा भ्रष्टाचार की बली भोली भाली जनता को चढाते हूये नजर आते है और आपकी ही योजनाओ का पलीता भी लगाते है जो आपके आने पर ही वाहवाही लूटने आपके समक्ष आने आतुर होते हुये नजर आने लगते है, परन्तु यहां की आदिवासी भोलीबाली जनता भी कुछ नही बोल पाने से उनका शोषण जो अनेको वर्षो से होता आ रहा और अब वही हाल बना हुआ है,यहां तो उसी तर्ज पर काम होता हुआ नजर आता है ,जैसे- अंधेर नगरी चौपट राजा, टका सेर भारी टका सेर खाजा,फिर भी लखनादौन विधानसभा की जनता इस जन आर्शीवाद यात्रा का हार्दिक हार्दिक वन्दन अभिनंदन करती है,फिर देखना यह भी है कि दिसम्बर 2018 के चुनाव मे मामाजी के वादे व नुमाइंदे ही कुछ नया कर पायेगे या लखनादौन विधानसभा की जनता द्वारा ही कितना अर्शीवाद मिलता है यह सब तो समय ही बतायेगा.....?
No comments:
Post a Comment