Thursday, July 12, 2018

लखनादोन के पत्रकारों ने मंत्री पाटीदार का किया पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन


    दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी
लखनादोन के पत्रकारों ने मंत्री पाटीदार का किया पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन
     देश के चौथे स्तंभ के खिलाफ मध्य प्रदेश सरकार के श्रम व कृषि विभाग राज्य मंत्री बालकृष्ण पाटीदार द्वारा गलत बयान दिए जाने के विरोध में पत्रकार लखनादौन के समस्त संवाददाता पत्रकारों ने मिलकर सामूहिक ज्ञापन लखनादोंन तहसीलदार राकेश चौरसिया जी को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन के माध्यम से पत्रकार संघ लखनादोन द्वारा बताया कि भाजपा सरकार की मंत्री बालकृष्ण पाटीदार द्वारा खरगोन में एक आम सभा में देश के चौथे स्तंभ के विरुद्ध अनाप-शनाप बयान देते हुए केंद्र और राज्य में शासित भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह अंकित किया है एक तरफ देश की मीडिया के माध्यम से सरकार की शासकीय योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए आम जनता को लाभ पहुंचाया जा रहा तो वही मंत्री पाटीदार द्वारा देश की मीडिया के खिलाफ बयान देकर मीडिया व सरकार की छवि को खराब कर रहे हैं ऐसे में पूरे देश में समस्त मीडिया जगत में मंत्री के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है वही सभी पत्रकार/संवाददाता ऐसे भी मंत्री से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की व बर्खास्तगी की मांग करता है लखनादोन पत्रकार/संवाददाता बंधुओं द्वारा सौपे गये के माध्येम से सरकार मंत्री पाटीदार के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गयी तो पुरे प्रदेश के साथ-साथ देश में मंत्री के खिलाफ उग्र प्रदर्शन आंदोलन किया जाएगा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनहितैशी योजनाओं का प्रचार प्रसार मीडिया को लेकर कर हें है, वही देसरी ओर प्रदेश के राज्य मंत्री व विधायक बालकृष्ण पाटीदार खरगोन की सभा में प्रिंट मीडिया के पत्रकारों के खिलाफ अपमानजनक शब्द बोलकर पत्रकार जगत को सार्वजनिक रूप से अपमानित और बदनाम करने की हिमाकत की है मंत्री पाटीदार के बयान की पत्रकार गण लखनादौन समस्त ने घोर निंदा करता है और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से समूचा पत्रकार जगत आग्रह किया है कि ऐसे राज्ये मंत्री को मंत्री पद से त्वरित बर्खास्त किया जाए या मंत्री पाटीदार सार्वजनिक रूप से से पत्रकारों/संवादाताओ के समक्ष माफी मंगवाई जाए अन्यथा पत्रकारों द्वारा प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा और सत्ताधारी दल व सरकार का असली चेहरा जनता के सामने बेनकाब किया जाएगा, जो शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपते समय:
 लखनादौन पत्रकार समूह में वहीद खान, केशरी गोल्हानी,  संजय अग्रवाल,प्रदीप गिरधोनिया, रंजीत पुरी गोस्वामी,भूपेंद्र साहू ,अभय गुप्ता प्रफुल सोनी, बालमुकुंद सिंग ठाकुर ,सौरव तिवारी, प्रशांत यादव ,रितीश काकोडिया , अरविंद परवारी ,नंद किशोर डहेरिया,प्रकाश राय , निकेलाल अहिरवार ,रोहित झारिया, नीरज जैस्वाल,अजीज खान,रवि नामदेव अनेको पत्रकार व संवाददाता लखनादौन के भारी संख्या में मौजूदगी रही।


No comments:

Post a Comment