दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी
आप पार्टी द्वारा घँसोर ब्लॉक में सदस्यता अभियान जोरो पर
आम आदमी पार्टी विधानसभा लखनादौन 117 की तहसील घंसौर पर कुछ ही समय पहले भाजपा से नाराज हुए घँसोर के पूर्व सरपंच किशनलाल जी ने आप के सिवनी जिला सहयोजक अखिलेश शर्मा, व सह प्रभारी रामेश्वर यादव की सहभागिता का साथ लेते हुए सदस्यता ली, जिसको इनकी ईमानदारी को देखते हुए और भी साफ स्वच्छ राजनीति करने वाले सैनिकों ने भी आप की सदस्यता ली, जिसमे सदयता लेने वाले नागरिक घँसोर ब्लॉक से कुछ मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति भी की गई, जिसमें 3 मंडल अध्यक्ष नियुक्त किये गए, इस तरह दिनप्रतिदिन रोजाना आप की सदस्यता की ओर पार्टी की रीति नीति देख आकर्षित होकर पार्टी में सामिल होते हुए नजर आ रहे,इस तरह पार्टी के इन नए कार्यकर्ताओ को हार्दिक अभिवंदन कर एक अच्छी राजनिंति करने की शुभकामनाये दी गई , जिसमे मौजूद समस्त आप के कार्यकर्ताओ ने मिलकर सभी का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment