दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी
आम आदमी पार्टी सिवनी ने सौपा तहसीलदार को ज्ञापन
आम आदमी पार्टी म.प्र. के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल के आव्हान पर जिला सिवनी की पार्टी इकाई द्वारा आज दि.21-05-2018 को मुख्यमंत्री को संबोधित प्रस्तुत ज्ञापन कलेक्टर सिवनी की ओर से तहसीलदार सिवनी प्रभात मिश्रा द्वारा प्राप्त किया गया ,जिसमें किसानों की बदहाली ,बिजली की लूट और बेरोजगारी के मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए मांग की गई है कि -
1-किसानों का पूरा कर्ज माफ किया जावे.
2-स्वामीनाथन समिति की रिपोर्ट अनुसार फसल की लागत का देढ़ गुना मूल्य मिलना सुनिश्चित किया जावे एवं फसल नुकसानी दिल्ली सरकार की तरह रू. 50,000/- पचास हजार प्रति हेक्टेयर मावजा दिया जावे।
3- सभी प्रकार की उपयोग की जा रही बिजली के दाम घटाकर आधे किये जांय व बकाया बिल माफ किये जांय.
4- बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध होने तक भत्ता दिया जावे
सभी मांगे 25 मईतक पूरी न होने पर 26 मई से भोपाल में अनिश्चित कालीन अनशन पर आम आदमी पार्टी म.प्र.के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल के बैठने तथा 29-05-18 से कचहरी चौक सिवनी में महेंद्र बघेल लखनवाड़ा के बैठने की बात कही है .ज्ञापन प्रस्तुत करने वालों में आमआदमीपार्टी सिवनी के संरक्षक संवर्धक एडव्होकेट राजेन्द्र गुप्ता के साथ जयदीप सिंह बैश ,विजय सिंह ,राजेश पटेल,महेन्द्र बघेल, परमानन्द जायसवाल,आकाश श्रीवास ,राजा बघेल पलारी राजा बघेल लूघरवाड़ा ,प्रकाशनारायण नागेश ,आत्माराम सनोडिया ,सुदर्शन शर्मा,मो. मंसूर ,छिद्दीलाल पटेल आदि उपस्थित रहे....
No comments:
Post a Comment