दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी
लखनादोन रोजगार सहायकों का आम आदमी पार्टी ने दिया समर्थन
रोजगार सहायकों का आम आदमी पार्टी ने दिया समर्थन , उसी की मौके पर लखनादोंन पीसीओ धुर्वे को मुर्दाबाद के नारे और पद से तुरन्त वर्खास्त किये जाने की उठी मांग , सभी रोजगार सहायकों की जायज मांगो को लेकर आप पार्टी के प्रदेश संघठन सचिव डॉ मुकेश जैसवाल जी ने कहा कि शिवराज सरकार को ललकार मारते हुए कहा कि यदि इनकी जायज मांग पूरी नही की गई तो आप की सरकार आने पर, एक महीने के अंदर इनकी सारी मांग पूरी कर दी जावेगी ,ओर उसी समय कुछ क्षण पहले ही लखनादोन के पीसीओ धुर्वे ने एक संघठन के रोजगार को 181 के मामले पर धमकाते हुए गाली गलौच करने लगा और इत्यादि तरहः की धमकी देने पर सभी रोजगाए सहायक ओर आप पार्टी के कार्यकर्ताओ ने मिलकर जमके नारे बाजी की ओर तत्काल पद से वर्ख़ास्त करने की मांग उठी,
रोजगार सहायकों का आम आदमी पार्टी ने दिया समर्थन , उसी की मौके पर लखनादोंन पीसीओ धुर्वे को मुर्दाबाद के नारे और पद से तुरन्त वर्खास्त किये जाने की उठी मांग , सभी रोजगार सहायकों की जायज मांगो को लेकर आप पार्टी के प्रदेश संघठन सचिव डॉ मुकेश जैसवाल जी ने कहा कि शिवराज सरकार को ललकार मारते हुए कहा कि यदि इनकी जायज मांग पूरी नही की गई तो आप की सरकार आने पर, एक महीने के अंदर इनकी सारी मांग पूरी कर दी जावेगी ,ओर उसी समय कुछ क्षण पहले ही लखनादोन के पीसीओ धुर्वे ने एक संघठन के रोजगार को 181 के मामले पर धमकाते हुए गाली गलौच करने लगा और इत्यादि तरहः की धमकी देने पर सभी रोजगाए सहायक ओर आप पार्टी के कार्यकर्ताओ ने मिलकर जमके नारे बाजी की ओर तत्काल पद से वर्ख़ास्त करने की मांग उठी,
No comments:
Post a Comment