Tuesday, May 22, 2018

लखनादोन रोजगार सहायकों का आम आदमी पार्टी ने दिया समर्थन

   दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी
लखनादोन रोजगार सहायकों का आम आदमी पार्टी ने दिया  समर्थन 
रोजगार सहायकों का आम आदमी पार्टी ने दिया समर्थन , उसी की मौके पर लखनादोंन  पीसीओ धुर्वे को मुर्दाबाद के नारे और पद से तुरन्त वर्खास्त किये जाने की उठी मांग , सभी रोजगार सहायकों की जायज मांगो को लेकर आप पार्टी के प्रदेश संघठन सचिव डॉ मुकेश जैसवाल जी ने कहा कि शिवराज सरकार को ललकार मारते हुए कहा कि यदि इनकी जायज मांग पूरी नही की गई तो आप की सरकार आने पर, एक महीने के अंदर इनकी सारी मांग पूरी कर दी जावेगी ,ओर उसी समय कुछ क्षण पहले ही  लखनादोन के पीसीओ धुर्वे ने एक संघठन के रोजगार को 181 के मामले पर धमकाते हुए गाली गलौच करने लगा और इत्यादि तरहः की धमकी देने पर सभी रोजगाए सहायक ओर आप पार्टी के कार्यकर्ताओ ने मिलकर जमके नारे बाजी की ओर तत्काल पद से वर्ख़ास्त करने की मांग उठी,
 जिसमे रोजगार सहायक ब्लॉक अध्यक्ष गजराम डहेरिया, एवं समस्त रोजगार सहायक के साथ विधानसभा संघठन प्रभारी रंजीत पुरी गोस्वामी , विजय गोल्हानी, रीतेश काकोडिया,कुँवर लाल नागेश, इत्यादि पार्टी के कार्यकर्ताओ ने मिलकर नारे बाजी करते हुए समर्थन किया ।


No comments:

Post a Comment