Wednesday, May 30, 2018

आबकारी विभाग ने अवैध शराब जप्त कर की कड़ी कार्यवाई

       दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी
आबकारी विभाग ने अवैध शराब जप्त कर की कड़ी कार्यवाई--
आबकारी विभाग ने कड़ी कार्यवाई करते हुए जप्त की मंडला की अवैध शराब खमरिया गोसाई में ,उक्त जानकारी अनुसार बताया गया कि बसंत कुमार रजक पिता पन्नालाल रजक खमरिया गोसाई के द्वारा जिला मंडला की देसी प्लेन अवैध रूप से विक्रय की जा रही थी जिसे खमरिया गोसाई में बसन्त कुमार रजक को रंगे हाथ धर दबोचा जिसमें सहायक जिलाधिकारी सिवनी प्रणय श्रीवास्तव एवं लखनादौन के साथ वीरेंद्र तिवारी गोविंद राय, इंद्र कुमार जी इत्यादि टीम के सहयोग से बेची जा रही अवैध देसी प्लेन शराब जप्त बसंत कुमार रजक को धर दबोचा जिसमें 65 पाव देसी प्लेन का प्रकरण 34(1)क,  का मामला पंजीकृत कर आरोपी को लॉकर में बंद किया गया ।

No comments:

Post a Comment