दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी
*लखनादौन श्रमजीवी पत्रकार संघ ने धनोरा थाने के मुंशी की कार्यवाई करने कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन*
चन्द्रशेखर बघेल उर्फ चन्दू धनोरा थाने के मुंशी को तत्काल पद से बर्खास्त करने हेतु नारे वाजी करते हुए सौपा ज्ञापन ,
घटना यह हुई कि धनोरा रेस्ट हाउस अंतर्गत तहसील ऑफिस के पास ट्रक क्रमांक यूपी 77 0786 मैं दिनांक 15/05/2018 की रात्रि लगभग 10:00 बजे मवेशियों से भरा ट्रक था जिसमें गाय कत्लखाने ले जा रहे थे जिसका पहलाद यादव पिता गोरखनाथ यादव तहसील धनोरा जो दैनिक सुरूर संदेश एवं महाकौशल एक्सप्रेस संवाददाता है जिन्होंने साथियों के साथ ट्रक को पकड़ा एवं ट्रक की फोटो भी खींची धनोरा थाने के मुंशी प्रधान आरक्षक आए जो शराब पिए हुए थे जिनका नाम चंद्रशेखर बघेल उन्होंने पहलाद यादव की कॉलर पकड़कर धक्का दिया और धमकाते हुए कहा कि तुम्हारे जैसे कई पत्रकार देखे हैं और तुम्हें तो बाद में देख लूंगा इत्यादि तरह की धमकियां देकर संवाददाता को भगा दिया गया जिसकी उक्त धमकियां दिखाने वाले पुलिसकर्मी चंद्रशेखर बघेल को तत्काल वर्तमान पदस्थापना हटाए जाएं एवं दंडानात्मक कार्रवाई की जाने पर लखनादौन पत्रकार संघ ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा और कहा अगर पुलिसकर्मी पर तत्काल कार्यवाही नहीं की तो पत्रकार संघ आंदोलन करने को बाध्य होगा जिसकी जवाबदारी स्वयं आप की प्रशासनिक अधिकारी की होगी,
जिसमे मोजूद श्रमजीवी संघ लखनादोन अध्यक्ष केशरी गोल्हानी , रंजीत पुरी गोस्वामी, संतोष वर्मा, सौरव तिवारी ,वहीद खान, भूपेंद्र गोल्हानी, बालमुकुंद ठाकुर ,नीकेलाल अहिरवार, रितीश काकोडिया ,प्रफुल सोनी, राजेश डहेरिया ,प्रह्लाद यादव, सचिन पाठकर, हरिशंकर यादव, इत्यादि पत्रकार संघ के सदस्य मौजूद रहे जो कि श्रमजीवी संघ के जिला अध्यक्ष वाहिद कुरेशी जी के मार्गदर्शन अनुसार ज्ञापन सौंपा गया।
No comments:
Post a Comment