Tuesday, June 5, 2018

शासकीय आईटीआई लखनादोन के नवीन भवन का लोकार्पण मंडला सांसद ने किया

  दबंग रिपोर्टर* रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी  
शासकीय आईटीआई लखनादोन के नवीन भवन का लोकार्पण मंडला सांसद ने किया,,
              दिनांक 04/06/2018  दिन सोमवार को माननीय सांसद मंडला श्री फग्गन सिंह कुलस्ते जी द्वारा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था लखनादौन के नवीन भवन का लोकार्पण किया गया,शासकीय आईटीआई का प्रारंभ 2011 में एक व्यवसाय इलेक्ट्रीशियन से हुआ था तब इसका संचालन समनापुर स्थित मंगलवार में किराए के भवन से प्रारंभ हुआ तत्पश्चात 2012 में नया व्यवसाय कोपा,बेल्‍डर,  प्रारंभ किया गया 2012 से शासकीय आईटीआई का संचालन जगह की कमी के कारण सरस्वती विद्या मंदिर भवन रानीताल फिल्टर प्लांट लखनादौन में होने लगा सितंबर 2017 में नवीन शासकीय आईटीआई भवन ग्राम बम्‍होणी में बन जाने के पश्चात शासकीय आईटीआई नवीन भवन में स्थानांतरित हो गया, वर्तमान में शासकीय आईटीआई  नवीन भवन में स्‍थानांतरित हो गई, जो कि बर्ततान मे अभी तीन व्‍यवसाय कोपा, वेल्‍डर , इलेक्‍ट़्रीश्यिन संचालित है जो कि वर्तमान में कुल 157 परीक्षार्थी संस्थान में प्रशिक्षणरत है, वर्ष्‍ 2018 से नवीन व्‍यवसाय फिटर प्रारंभ हो जायेगा ओर बाद में दो नये व्‍यवसाय खोलने की भी कार्ययोजना है आईटीआई के प्राचार्य श्री डीएस कुशराम जी ने    अधिकारियों कर्मचारियों एव्ं समस्त जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियो को धन्यवाद देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया ा

No comments:

Post a Comment