दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी
शासन की पहल 181 को पलीता लगाते सिवनी जिले के प्रशासनिक अधिकारी जो कि शासन और नागरिकों के मध्य केवल एक फोन का फासला है प्रदेश की जनता को CM हेल्पलाइन से मिलेगी त्वरित जानकारी और होगा शिकायतों का त्वरित समाधान, सुशासन को और बेहतर बनाने की दिशा में राज्य सरकार के महत्वपूर्ण एवं दूरगामी पहल होगी, ऐसा सोच समझकर ,नेक विचार करते हुए शासन ने जनता को सौगात के रूप में दिया, लेकिन बदले में बैठे जिले के उच्चाधिकािरियों के सहयोग से, शासन नेे क्रमश: एल1,एल2,एल3,एल4 के रूप में बांटा, जिससे किसी भी तरह से परेसान हिग्राहियो का उचचाधिरियो द्वारा कही न कही निराकरण कर पाये, जिसे शासन ने 181 हेल्पलाइन लागू किया ,परंतु इस सिवनी जिले में बैठे उच्च अधिकारी ही शासन की योजनाओं को पलीता लगाते हुए नजर आते हैं जो बैठे दबंग दलाल वह कुछ नेताओं की आड़ पर चल रहे अवैधानिक व्यापार, अनैतिक गैर कानूनी ढंग से जनता का शोषण कर रहे है,जिससे परेशान हितग्राही यह सोचकर शिकायत करते है कि शायद कुछ निराकरण मिल जाये परन्तु अनेको शिकायताे का तो कोई निराकरण मिलते हुए दूर दूर तक नजर नही आता और उसका अंत में यही होता है कि उस शिकायत को शिकायतकर्ता से बिना पूछे ही बंद कर दी जाती है वैसा ही मामला एक उदाहरण के रूप में दिया जा रहा है वैसे तो मामले अनेक है , जिसकी शिकायत पहले अनेको महीने तक चली ,उसके बाद स्वत: ही बंद कर दी गई, जब हितग्राही द्वारा स्वयं दोबारा फोन किया गया ,कि बिना पूछे ही शिकायत को व निराकरण करे ही क्यों बंद कर दिया गया तो दोबारा उसी शिकायत को फॉरवर्ड करते हुए नए नंबर 6091282 रंजीत गोस्वामी के नाम से पुनः जनरेट कर दिया जाता है परंतु आज दिनांक तक उस शिकायत पर भी महीनों बीत जाने के बाद भी कोई जवाब व निराकरण नहीं हुआ ,जिससे यह स्पष्ट होता भी है कि इस अनैतिक काम को जिले में बैठे आला अधिकारी जानते हुए भी और दोनों की मिलीभगत से नागपांथ का गेम खेलते हुए हितग्राही के साथ-साथ शासन की योजनाओं का भी मजाक बनाकर रख दिया है जिससे जनता का भरोसा भी जिले बैठे उच्चाधिकारियो से उठते हुए नजर आने लगा, बेचारी भोली बाली जनता अब भगवान भरोसे ही आस लगाए हुए है।
No comments:
Post a Comment