Friday, August 17, 2018

लखनादौन में भारत रत्न अटल जी को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि,,,


   दबंग रिपेार्टर- रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी
लखनादौन में भारत रत्न अटल जी को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि,, 
लखनादौन में भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी को लखनादौन के समस्त नागरिकों द्वारा नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई जिसमें लखनादोन वासियों ने अधिकतर अपने-अपने प्रतिष्ठान शाम 4:30 बजे से रात्रि 7:30 बजे तक बन्द कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसमें उनकी श्रद्धांजलि मैं लखनादौन के समस्त नागरिक गण उपस्थित जनसमूह  श्रद्धांजलि देने भारी संख्या में पहुंचे,जिसमे नगर के प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिक,जनप्रतिनिधि, स्वतंत्रता सेनानी, पत्रकार बंधु व आमजन सभी की भारी संख्या में मौजूद रही जिसमें लखनादौन के प्रतिष्ठित लोकप्रिय जनप्रतिनिधि मंडी अध्यक्ष दीपक निगम जी ने मंडी समिति के सदस्यों व कर्मचारियों और से भी श्रद्धा सुमन अर्पित कर समस्त नागरिकों का आभार व्यक्त किया जो हमारे  भारत रत्न परम पूजनीय महान नेता अटल जी का श्रद्धा सुमन अर्पित करने आए और समस्त जन नागरिक एकत्रित होकर सभी लोगों ने भावभीनी विदाई दी गई जिसमें सभी का आभार व्यक्त किया गया, इस तरह से गणेशगंज,बाम्हनवाड़ा व इत्यादि पंचायतो से भावभीनी श्रंदांजली दी गई।



No comments:

Post a Comment