Saturday, August 18, 2018

फिर धराये जुआँरी लखनादौन के ग्राम करनपुर में ५४९० रुपये,तास के पत्ते सहित

    दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी
फिर धराये जुआँरी लखनादौन के ग्राम करनपुर में ५४९० रुपये,तास के पत्ते सहित
आज रात्रि 18/08/ 2018 को गश्त के दौरान थाना प्रभारी को मुखबिर के द्वारा सूचना दी गई ,जो कि मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार ग्राम करनपुर में हनुमान मंदिर के पास से आने वाली गली में जुआ चल रहा हैं जो सूचना पर थाना प्रभारी महादेव नागोतिया ने अपनी टीम के साथ मिलकर धर दबोचा जिसमे बताया गया कि ग्राम करणपुर के कुछ  लोग सूरज लाल पिता अन्नी लाल उम्र 23 साल, रामजी पिता तुलाराम दुबे उम्र 28 साल,लवकुश पिता कुन्नूलाल यादव उम्र38 साल, राजेन्द्र पिता दिमाकचन्द कटिया उम्र48 साल,नारायण पिता भरत लाल मिश्रा उम्र 56 साल सभी निवासी करनपुर के जुआ खेलते मिले जिसमे पुलिश स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिनके कब्जे से यवन फंड से ५४९० रुपए एवं तास के पत्ते जब्त किए जाकर अपराध क्रमांक-३८८/१८ धारा १३ जुआँ अधि.का कायम कर विवेचना में लिया गया। जुआ रेड कार्यवाही में निरीक्षक श्री महादेव नागोतिया के साथ थाना स्टाफ-आर.१९६ राहुल कुशवाहा,आर. ४५ अजय बरमैया, आर.४३९ संदीप उइके,आर.५५३ शिवम बघेल,आर.134 अमित रघुवंशी,आर.चालक प्रकाश की मुख्य भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment