Wednesday, August 8, 2018

मुझे जनता की अदालत में मिला न्याय, नेताओं को मुहकी खानी पड़ी -दिनेश उइके

           दबंग रिपोर्टर-अरविंद परवारी 
मुझे जनता की अदालत में मिला न्याय, नेताओं को मुहकी खानी पड़ी -दिनेश उइके
लखनादौन जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत आदेगांव वैसे तो आदिवासियों के लिए आरक्षित है मगर आदिवासियों का रोल काल नाम मात्र तक सीमित रहता है पंचायत का रिमोड कंट्रोल सामान्य एवं पिछणा वर्ग के नेतो के हाथ में रहता है पंचायत के इतिहास में मात्र एक आदिवासी सरपंच श्रीमती पुष्पा उइके ही अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा कर सकीं जानकारों का मानना है इसलिए कि जनपद सदस्य की भूमिका में श्री राजकुमार नेमा थे बाकी सरपंचों को (जो मात्र आदिवासी थे)नेता गिरी का शिकार होना पड़ा बो या तो धारा 40/या फिर अविश्वास के माध्यम से हटा दिये गये उनके हटने के बाद नेताओं ने जमके बंदर बांट करते हुए मलाई खा गये मगर अब ऐसा नही चलेगा हाल में 3/अगस्त को हुए चुनाव में यह सिद्ध हो गया है और आने बाले चुनाव में इन नेताओं को जनता जबाब देगी सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है सरपंच दिनेश कुमार उइके पढा लिखा गरीब परिवार का लड़का है पूर्व में उसके खिलाफ एक साजिश के तहत धारा 40/की कार्यवाही की गई थी उक्त कार्यवाही के खिलाफ दिनेश कुमार उइके द्वारा हाईकोर्ट से स्टे लाया गया था फिर भी ग्राम पंचायत एवं गांव के दबंग नेताओं के द्वारा उसको चार्ज नही दिया था और आनन फानन वार्ड पंचो को बहला फुसला एवं खरीद फरोस्त करते हुये 30 अक्टूबर 2017को अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था जिसके तहत गरीब व ईमानदार सरपंच को हटा दिया गया था उसके बाद लगभग 7 महीने बाद पुनः चुनाव कराया गया और इस चुनाव में दबंग नेताओं के द्वारा जमकर धांधली हुई चुनाव के दो दिन पहले बाड क्रं 12 में रोड का मुरमी करण का काम कराया गया जो आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन माना जाता है इस प्रकरण को शोसल मीडिया के माध्यम से अधिकारीयों को भी अवगत कराया गया था मगर कार्यवाही शून्य रही जो इसके पहले तो उसी कहावत की तर्ज पर काम होता था कि जैसे अंधेर नगरी चौपट राजा, टका सेर भाजी टका से खाजा, परन्तु कुुछ रसगुल्ले भी जनता की न्‍‍‍‍‍‍‍यायाालय का ठीक तरह से  समझ ही गया होगा क्‍योकि  पहले की अपेक्षा अब जनता ज्यादा जाागरुक हो गई है ,जो  जनता का निर्यण होगा वही सर्वोपरि होता है, श्री मर्शकोले को 895 बोट मिले जबकि दिनेश कुमार उइके को 1397 बोट मिले इस प्रकार दिनेश कुमार उइके ने 502 बोटों की बढत लेकर शानदार जीत दर्ज कराई तीसरे उम्मीदवार रामकुमार ठाकुर को 170 बोट मिले इसी कड़ी में संतोष उइके को मात्र 106 बोट मिले, इस प्रकार सरपंच दिनेश कुमार उइके को जनता ने अपना आशीर्वाद देकर पुनः सरपंच के पद पर आशीन कर दिया और सिद्ध कर दिया जनता की अदालत सर्वोपरि है ।


No comments:

Post a Comment