Thursday, August 30, 2018

लखनादोन वनपरिक्षेत्र ने दिन दहाडे ले जाते हुये धर दबोचा, 3 नग चिराग व मोटर सायकिल सहित

  दबंग रिपोर्टर*रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी 
लखनादोन वनपरिक्षेत्र ने दिन दहाडे ले जाते हुये धर दबोचा,
      3 नग चिराग व मोटर सायकिल सहित
आज दिनांक 30/08/2018 समय दोपहर 1 बजे लखनादोन वनपरिक्षेत्र ने द्वारा सांगईमाल से मोहगांव मार्ग पर स्थित माडल स्‍कूल के सामने से एक व्‍यक्ति जिसका नाम टीकाराम पटेल निवासी लखनादोन द्वारा टीवीएस सेंटरो मोटर सायकिल में 3 चिराग रखकर ले जा रहा था तभी मोके में लखनादोव वन मंडल के कर्मचारी पहुंचे ओर उसे धर दबोचा, और उसी मोके पर जब टीकाराम को पकडा तभी वन कर्मी आशीष गुमास्‍ता को ठोकर मारते हुये भाग निकला जिससे वन कर्मी अशीष्‍ा गुमास्‍ता को हाथों में चोटे भी आयी,फिर भी काफी मशक्‍कत के बाद अपराधी आशीष पटेल अपना माल व वाहन को छोडकर भाग निकलने में कामयाब रहा,जिसका वाहन क्रंमांक- एमपी12बीबी 7398 टीवीएस सेंटरा मोटर सायकल व 3 चिराग को जप्‍त कर प्रकरण कंमांक- 38055/8 बनाकर जांच को मौके पर मोजूद वन कर्मचारी संचय नामदेव, राजकुमार पटेल,आशीष गुमास्‍ता उपवनक्षेत्रपाल अनंत परतेती टीम द्वारा विवेचना में लिया, 

No comments:

Post a Comment