दबंग
रिपोर्टर*रन्जीत
पुरी गोस्वामी
लखनादौन कांग्रेस कमेटी ने डीजल-पेट्रोल के बढे दामों पर एकदविसीय धरना दिया
आज दिनांक 05/09/2018 को कांग्रेस द्वारा बिरोध प्रदर्शन किया गया जो मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय कमलनाथ एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश अनुसार पेट्रोल-डीजल के बढ़ती महंगाई के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आज धरना प्रदर्शन लखनादोन के बीच बस स्टेंड में आयोजन रखा गया है जिसमें लखनादोन के समस्त् कांग्रेंस कमेटी व एनएसयूआई ने मिलकर भाजपा सरकार को निशाने साधते हुये जमकर कोसा गया,और कांग्रेस कुछ नेताओ ने केन्द्र के मुददो के अलावा लोकल में लग रहे अनाप-सनाप टैक्स की वसूली पर ऐतराज जताते हुये कहा कि केन्द्र से जीएसटी व टैक्स की मार तो पड ही रही है वही नगर पंचायत में भी मनमाने ंढग से नागरिको को टेक्स की आड में नजता से खुली लूट चल रही है जिससे कार्यकताओ ने पुरजोर विरोध किया वही केन्द्र व राज्य सरकार दोनो को काषते हुये कहा कहा कि जबकि अन्य राज्यो की अपेक्षा म्रप्र. में अधिक टैक्स वसूलने के कारण डीजल-पेट्रोल की कीमत भी अधिक है और केंन्द्र सरकार भ्ी अपने दामो को कम करने की बजाये दिनों दिन बढाये जा रही है आमजनता की इस मंहगाई जनता की कमर टूट रही है, केन्ंद्र एवं राज्य की सरकार के कान में इस बढती हुई की कान में जॅूं तक नही रेंग रही हे, और चुनाव के आते आते तक ऐसा प्रतीत होता है कि 100 रूपये के पार हो जायेगा,परन्तु अब जनता जागरूक हो गयी है इनके जुमले बाजी व जनता से किया कुठाराघात जो किया जनता अब समझ चुकी है ,और जनता अब इनके झूठे वादे एवं छलावे में नही आने वाली,और आने वाले चुनाव में सरकार को खामियाजा भुगतना पडेगा ा
No comments:
Post a Comment