Tuesday, September 4, 2018

लखनादोन के केयर पेथोलाजी पर हुई एफआईआर.दर्ज


   दबंग रिपोर्टर*रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी
लखनादोन के केयर पेथोलाजी पर हुई  एफआईआर.दर्ज
वैसे तो देखा गया कि लखनादौन नगर की स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था चरमराई हुई है इसी व्‍यवस्‍था को नजर अंदाज करते हुये प्रशासन को ठेगा दिखाते कुछ पेथोलाजी लेब भी धडल्‍ले से अवेध रूप संचालित होते हुये रिपोर्ट भी मन मुताबिक दे रहे है ओर ऐसा भी हो रहा कि इसको संचालन करने के लिये जिसे होना चाहिये वह भी न चलाकर अन्‍य लोग संचालित कर रहे जिससे गलत रिपोर्ट भी आ आती है जो इसी रिपोर्ट के आधार पर डाक्‍टर इलाज करते है ओर जनता को गुमराह करते हुये मनमर्जी से इलाज कराने को मजबूर किया जा रहा है, खैर इस तरह से तो अनेको मामले सामने आ रहे है आरै आयेंगे ही जो प्रशासन को ठेगा दिखाते हुये अवैध रूप से संचालित हो रहे है, ऐसा ही मामला सामने आया जो लखनादोन नगर के बीच स्थित डा. जगदीश प्रसाद के बाजू मे स्थित केयर पेथोलाजी कलेक्‍शन पांइट संचालक के नाम से एफआईआर दर्ज हुई जिसमे नगर के प्रष्ठित संवाददाता प्रदीप गिरदौनिया व उनके सहयेागी संवाददाताओ द्वारा मामला दर्ज किया गया, जिसमें पाया गया कि यह केयर पैथालाजी गलत रिपोर्ट देते हुये अनेको जानकारी से गुमराह भी किया जाता है जिसमें जनता को काफी परेसानियो का सामना करना पडता है, इत्‍यादि बातो केा ध्‍यान में रखते हुये लखनादौन एसडीएम अंकुर मैश्राम जी व लखनादौन टीई नागोतिया जी ने संज्ञान में लेते जाचं को विवेचना में लिया,अब देखते हे इस तरह से जो फर्जी तरीके से गलत रिपोर्ट दे रहा है अब किस हद तक कार्यवाई होती है यह तो समय ही बतायेगा  
 इनका कहना है-
1.  मेरे पास इस बात की जानकारी अभी आई हुई है अब इस बात को संज्ञान मे लेते हुये कार्यवाई      जरूर की जावेगी  लखनादौन एसडीएम- अंकुर मैश्राम
2. ठीक है इस बात को संज्ञान में लेते हुये उचित कार्यवाई जरूर की जायेगी
    लखनादोन टीई- महादेव प्रसाद नागोतिया


No comments:

Post a Comment