Monday, September 3, 2018

केन्‍द्रीय विघालय लखनादोन शुभारंभ के उपरान्‍त,अपने ही कार्यकर्ताओ पर भड़के- मंडला सांंसद

   दबंग रिपोर्टर*रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी
केन्‍द्रीय विघालय लखनादोन शुभारंभ के उपरान्‍त,अपने ही कार्यकर्ताओ पर भड़के- मंडला सांंसद,
लखनादोन:-लखनादौन में केन्‍द्रीय विघालय के शुभारंभ में शामिल हुये सिवनी मण्डला सांसद फग्गन सिंग कुलस्ते अपने ही कार्यक्रताओं पर भड़क उठे ,ग्रामीण कार्यकर्ता सांसद से एक पुरानी मांग के संबंध में मिलने के लिए आये हुए थे की सांसद जी को याद दिला दिया जाए की आपकी एक पुरानी घोषणा हैं कि खामिया गोसाई ग्राम में उप सोसायटी खोली जायेगी l जब कार्यकर्ताओ ने उन्हें पत्र के माध्यम से अवगत कराना चाह रहे थे की सांसद महोदय ने पत्र लेने से इंकार कर दिया और सार्वजानिक मंच से इन ग्रामीण कार्यकर्ताओ के साथ वरिष्ट भा जा पा नेता को अपमानित कर दिया  बस इसी बात से कार्यकर्त्ता नाराज हो गए और सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते को कार्यक्रम के बाद घेर लिया मामले की सांसद अपने ही खिलाफ माहौल बनते देख कार्यकर्ताओ को रूखे अंदाज में समझाने की कोशिश करते देखे गए परन्तु मामला दोनों पक्ष से सम्भलते न देख सांसद महोदय कुछ बड़बड़ाते हुए अपनी गाड़ी में बैठ रवाना हो गए l
वही दूसरी और लखनादौन जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री मती जलसों बाई ने भी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते पर गंभीर आरोप लगाते हुए कंहा की सांसद क्षेत्र के विकास में कोई ध्यान नही देते मेने स्वमं 50 से अधिक पत्र लिखे 4 बार घर आफिस मिलकर आई लेकिन एक भी काम स्वीकृत नही हुये,अब सांसद जी से विकास की उम्मीद करना छोड़ दिए हैं l इसी बात को लेकर जब जनपद के उपाध्‍यक्ष अनिल गोल्‍हानी से पूछा तो उन्‍हाने भी जबाब देते हुये कहा कि इस तरह से कोई बहस की बात नही हे उसे समझाइस दी गयी थी कि वह हमारा पुराना वरिष्‍ठ कार्यकर्ता है जब मंच पर कार्यक्रम चलता है तो उस किसी भी प्रकार का आवेदन लेकर मंच में नही आना चाहिये था , जिसके कार्यक्रम के बाद पर्यापत समय दिया जाता है जबकि इस कार्यक्रम में सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन, जनपद उपाध्‍यक्ष अनिल गोल्‍हानी, नगर पालिका अध्‍यक्ष जितेन्‍द्र राय, केन्‍द्रीय विघालय संगठन जबलपुर संभाग के उपायुक्‍त श्री मति शाहिबा परवीन, लखनादोन एसडीएम- अंकुर मेश्राम इत्‍यादि जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, पत्रकार बंधू ,ग्रामीण व नगरवासी की भारी संख्‍या मोजूद रही
  इनका कहना है-
सांसद क्षेत्र के विकास में कोई ध्यान नही देते मेने स्वमं 50 से अधिक पत्र लिखे 4 बार घर आफिस मिलकर आई लेकिन एक भी काम स्वीकृत नही हुये,अब सांसद जी से विकास की उम्मीद करना छोड़ दिए हैं-
 श्री मति जलसों बाई- जनपद अध्यक्ष लखनादौन
2;- हमारा बहुत अपमान हुआ है, जबकि हम सोसायटी से परेसान हाने के चलते उनके बुलाये अनुसार ही ज्ञापन देेने गये हुये थे जिसको लेने से मना किया गया और अपमान करके भगा दिया गया जिसको चुनाव के समय आने पर ही बताया जायेगा,की जमीनी स्‍तर के कार्यकर्ता क्‍या कर सकते है -
 सरपंच पति-दर्शराम बरकडे, मनोज विश्वकर्मा इत्‍यादि भा जा पा कार्यकर्ता खमरिया गोसाई
3. इस तरह से कोई बहस की बात नही हे उसे समझाइस दी गयी थी कि वह हमारा पुराना वरिष्‍ठ कार्यकर्ता है जब मंच पर कार्यक्रम चलता है तो उस किसी भी प्रकार का आवेदन लेकर मंच में नही आना चाहिये था -जनपद उपाध्‍यक्ष- अनिल गोल्‍हानी -

No comments:

Post a Comment