दबंग रिपोर्टर-रंजीत पुरी गोस्वामी
लखनादौन शासकीय महाविद्यालय पर भृत्यों का कब्जा
लखनादौन के शासकीय महाविद्यालय में विगत कई वर्षों से भृत्य के पद पर नियुक्त,बाबू की कुर्सी पर आसीन है, क्या भृत्यों पर कालेज प्रशासक मेहरबान है जो भृत्यों से लिपकीय कार्य करा रहा है,जो सरेआम नियमो को ताक में रखते हुये नियम विरूद्ध कार्य करते हुये नजर आते है, जबकि इसके पूर्व में भी इसी महाविद्यालय में एक बडा छात्रवृत्ति का घोटाला उजागर होने के बाबजूद भी आज तक प्रशासक ने सबक नही लिया, फिर भी न जाने ऐसी कौन सी मजबूरी है जो इन साफ सफाई करने वाले भृत्यों को बाबू की कुर्सियों पर आसिन कराये हूये है जो लिपिक की कुर्सी का तो अपमान कर ही रहे और स्वयं की औकात भूल कर प्रशासक की तर्ज पर कार्य करते हुये नजर आ रहै है, और उपर से महाविघालय में नियुक्त्त दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियेा के अधिकारी बनकर आदेश करते है जो स्वयं को करना चाहिये, वो इन देनिक वेतन कर्मचारियेा से कराते है,फिर भी देखते महाविद्यालय प्रशासक कब तक इस विषय को संज्ञान मे लेते हुये सजग होते है या फिर किसी बडे घोटाले का इन्तजार कर है,जो जन चर्चा का विषय भी बना हुआ है, फिर भी देखते है आने वाले समय मे क्या नतीजा निकलता है यह तो समय ही बतायेगा ।
Shi hai sir
ReplyDeleteKamal ki news
ReplyDelete