Friday, September 14, 2018

लखनादौन में पहली बार लगभग 9 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार


  दबंग रिपोर्टर*रन्‍जीत पुरी गोस्‍वामी
लखनादौन में पहली बार लगभग 9 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार
लखनादौन- जुआरियों और सटोरियों की नाक में नकेल कसने के बाद लखनादौन नगर निरीक्षक एम डी नागोतिया ने अब नषेडि़यों पर कार्यवाही का मन बना लिया हैं। जिसके तहत गत दिवस मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया गया।
मुखबिर द्वारा लखनादौन पुलिस को सूचना मिली की वार्ड क्र. 08 में मयूर स्टूडि़यों के सामने चाय दुकान में एक व्यक्ति मादक पदार्थ को बेचने की फिराक में खड़ा हुआ हैं और ग्राहक का इंतजार कर रहा हैंजिसकी सूचना थाना प्रभारी ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। पुलिस कप्तान विवके राज सिंह का दिषा निर्देष और एसडीओपी अरविन्द श्रीवास्तव के मार्गदर्षन में तथा थाना प्रभारी के एम डी नागोतिया के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने योजना बनाकर आरोपी महाराज सिंह पिता सरजू उर्फ सूरज सिंह पटैल उम्र 45 वर्ष निवासी सूरवारी थाना ठेमी जिला नरसिंहुपर को पकड़ा जिसके पास से 8 ग्राम 81 मिलीग्राम मादक पदार्थ स्मैकजिसकी अनुमानित कीमत 50 हजार रू हैंको जप्त कर एनडीपीएस (मादक पदार्थ अधिनियम) की धारा 8/21 के अंतर्गत आरोपी को न्यायालय में पेष कर दिया हैं। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सहित प्रधान आरक्षक भूणेष्वरआरक्षक अजय वर्मनहोमेष्वरजयप्रकाष उइकेराघेवन्द्र तथा वाहन चालक आरक्षक प्रकाष की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
थाना प्रभारी श्री नागोतिया ने बताया कि पूर्व में भी नरसिंहपुर जिले के अंतर्गत थाना ठेमी में भी आरोपी महाराज सिंह पर मादक पदार्थों की तस्करी के मामले दर्ज हैं । लखनादौन क्षेत्र में जिस तरह जुंआ सट्टागौकषी और अवैध शराब में मामले में कार्यवाही हो रही है उसी तरह मादक पदार्थ बेचने वालों  ऐसी कार्यवाही आगे जारी रहेंगी। जिसमें आमजन का सहयोग आवष्यक हैं। ज्ञात हो कि जिले सहित लखनादौन थाना अंतर्गत यह पहला मामला है जिसमें मादक पदार्थ तस्करी में आरोपी को माल सहित गिरफ्तार किया गया है। परन्‍तु कुभ्‍भकरणी निंद्रा से जिले के अन्‍य थाना प्रभारी कब जागेगे और ऐसे कारनामें को अंजाम देने के लिये, जो सिर्फ महोदव प्रसाद नागोतिया द्वारा ही ऐतिहासिक कारनामे कर दिखाने में सक्षम नजर आ रहे, जो क्राइम के साथ-साथ जनता के दिलो की धडकन बन चुके नागेतिया किसी भी तरह के कार्यौ को करने में पीछे नही है, चाहे सामाजिक,धार्मिक, या कानूनन हो इत्‍यादि क्षेत्रो मे इनकी भागीदारी बनी हुई है, वही दूसरी तरफ जिले के सम्‍पूर्ण थाना में क्‍या ऐसे थाना प्रभारी क्‍यों नही है, क्‍या कारण है ऐसे कारनामें करने में अक्षम है,और न ही कोई इस तरह से रूची रखते है , जो सम्‍पूर्ण जिले मे बाजारी गलियो में जन चर्चा का विषय बना हुआ है ा




No comments:

Post a Comment